रोहतास में शादी के नाम पर ठगी का नेटवर्क बेनकाब, तीन महिलाएं और दो युवक गिरफ्तार

बिहार के रोहतास जिले में पुलिस ने शादी के नाम पर ठगी करने वाले एक संगठित गिरोह का खुलासा किया है। यह गिरोह दूसरे राज्यों के उम्रदराज युवकों को बिहारी लड़कियों से शादी कराने का झांसा देकर उनसे लाखों रुपये वसूलता था। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने तीन महिलाओं समेत कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी लंबे समय से सक्रिय थे और सुनियोजित तरीके से ठगी को अंजाम दे रहे थे। गिरोह के सदस्य बाहर के राज्यों से आने वाले ऐसे युवकों को निशाना बनाते थे, जिनकी उम्र अधिक थी और जो शादी के लिए तैयार थे। उन्हें भरोसे में लेकर शादी तय कराई जाती थी और फिर गहने व नकदी लेकर फरार होने की योजना बनाई जाती थी।
पुलिस ने रागिनी देवी, धर्मशिला देवी और जया पटेल के साथ-साथ अभिषेक पटेल और श्रवण कुमार को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से शादी में इस्तेमाल होने वाले सोने-चांदी के आभूषण, मंगलसूत्र, पायल और करीब 1 लाख 33 हजार रुपये नकद बरामद किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक, एक युवक से करीब 1 लाख 40 हजार रुपये लेकर उसे डेहरी इलाके में शादी कराने लाया गया था।
पुलिस को गिरोह की गतिविधियों की भनक लगने के बाद एनिकट इलाके में निगरानी बढ़ाई गई थी। इसी दौरान सभी आरोपियों को पकड़ लिया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि यह गिरोह काफी समय से सक्रिय था और कई लोगों को अपना शिकार बना चुका है। मामले की गहराई से जांच की जा रही है ताकि ठगी के पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जा सके।











