सहारनपुर ऑपरेशन सवेरा के तहत पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 24 लाख की स्मैक के साथ शातिर तस्कर गिरफ्तार

सहारनपुर: सहारनपुर पुलिस ने नशा तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे “ऑपरेशन सवेरा – नशे के अंधकार से जीवन के उजाले की ओर” अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी नकुड़ के पर्यवेक्षण तथा थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार के नेतृत्व में थाना नकुड़ पुलिस टीम ने एक शातिर नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है.

आज चेकिंग अभियान के दौरान गंगोह–नकुड़ रोड से घाटमपुर जाने वाले रास्ते पर अभियुक्त अमजद पुत्र अय्यूब निवासी ग्राम नबाजपुर, थाना नकुड़ को गिरफ्तार किया गया. तलाशी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से 120 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 24 लाख रुपये बताई जा रही है. इसके साथ ही एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा और 1500 रुपये नकद भी बरामद किए गए.गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना नकुड़ में अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा संख्या 08/25 धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट के तहत कई मुकदमे दर्ज हैं, जिससे उसका आपराधिक इतिहास सामने आया है.

पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई पूरी कर उसे समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है. सहारनपुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशा तस्करी के खिलाफ अभियान आगे भी इसी सख्ती के साथ जारी.