भारत विरोधी ताकतों की भाषा बोल रही कांग्रेस’— JNU प्रकरण पर पूर्व सांसद का हमला

औरंगाबाद :  जेएनयू में छात्रों के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदर्भ में लगाए गए नारे को लेकर देश में उबल है और उक्त घटना को राष्ट्रविरोधी गतिविधि करार कर भारतीय जनता पार्टी आक्रोशित है. इसी संदर्भ में भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता तथा औरंगाबाद लोकसभा के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने बुधवार को अपने आवास पर एक प्रेसवार्ता आयोजित की और उक्त घटना पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की.

पूर्व सांसद ने कहा कि जिस छात्र संगठन द्वारा ये कार्रवाई की गई वह वामपंथी संगठन समर्थित है और हमेशा ऐसी गतिविधियों में संलिप्त रहती है. लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि ऐसी हरकत जो राष्ट्रविरोधी है उसका समर्थन कांग्रेस के नेता करते है. उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में समर्थन करने वाले लोगों पर राष्ट्र विरोधी मुकदमा चलना चाहिए. विरोध का तरीका कत्तई ऐसा नहीं होना चाहिए.

उन्होंने वेनेजुएला की घटना का जिक्र करते हुए महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के बड़े नेता के उक्त बयान की भी कड़ी निंदा की जिसमें उनके द्वारा वेनेजुएला के राष्ट्रपति की तरह भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी बंदी कर अमेरिका ले जाने के बयान दिए गए थे.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेशन एवं प्रधानमंत्री के विरोध में खड़े रहने वाले लोगों की नियति बन गई है कि ये भारत विरोधी ताकतों का न सिर्फ समर्थन करते है बल्कि इनके एजेंडे पर काम करते हैं. ये एक बार की बात नहीं है बल्कि हर बात की बात हसी. चाहे वह जे एन यू का मामला हो या फिर देश के किसी हिस्से में सरकार के विरोध में कोई घटना को अंजाम दिया जा रहा हो ये कोई मौका नहीं छोड़ते.