तेरे इश्क में OTT पर रिलीज को तैयार, जानिए कब और कहां देख सकेंगे फिल्म

धनुष और कृति सेनन की रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म ‘तेरे इश्क में’ अब सिनेमाघरों के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है। फिल्म को थिएटर में अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और अब इसकी डिजिटल रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है।
यह फिल्म 28 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी। दुनियाभर में इसने करीब 161.96 करोड़ रुपये की कमाई की थी। अब इसे ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए भी देखा जा सकेगा।
फिल्म ‘तेरे इश्क में’ का डिजिटल प्रीमियर 23 जनवरी 2026 को नेटफ्लिक्स पर किया जाएगा। शुरुआत में इसे केवल हिंदी में रिलीज करने की योजना थी, लेकिन बाद में इसे तमिल और तेलुगु भाषा में भी उपलब्ध कराने का फैसला लिया गया।
फिल्म में धनुष ने शंकर गुरुक्कल नाम के कॉलेज स्टूडेंट का किरदार निभाया है, जबकि कृति सेनन मुक्ति बेनीवाल की भूमिका में नजर आ रही हैं। कहानी दो युवाओं के प्यार, जुनून और संघर्ष पर आधारित है, जो दर्शकों को भावनात्मक रूप से जोड़ती है।
इस फिल्म का निर्देशन आनंद एल. राय ने किया है। इसे कलर येलो प्रोडक्शंस और टी-सीरीज फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है। फिल्म के निर्माता आनंद एल. राय, हिमांशु शर्मा, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार हैं।
ओटीटी रिलीज के बाद अब वे दर्शक भी इस फिल्म को देख सकेंगे, जो इसे सिनेमाघरों में नहीं देख पाए थे या फिर दोबारा देखना चाहते हैं। रोमांस और म्यूजिक से भरपूर यह फिल्म एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार है।











