ई-चालान का जुर्माना न भरने वालों पर सख्ती, ग्वालियर में 418 वाहन चालकों के लाइसेंस निलंबित

ग्वालियर में बार-बार यातायात नियमों का उल्लंघन करने और ई-चालान का जुर्माना जमा नहीं करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। परिवहन विभाग ने ऐसे 418 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं।

जानकारी के अनुसार, शहर के 33 चौराहों पर इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के माध्यम से यातायात नियम तोड़ने वालों के ई-चालान बनाए जा रहे हैं। इसके बावजूद बड़ी संख्या में वाहन चालक जुर्माना जमा नहीं कर रहे थे।

पुलिस और स्मार्ट सिटी प्रबंधन द्वारा ऐसे चालकों की सूची तैयार की गई, जिन्होंने 10 से 20 बार से अधिक यातायात नियमों का उल्लंघन किया था। बार-बार नोटिस भेजे जाने के बावजूद जब जुर्माना नहीं भरा गया, तो पुलिस की अनुशंसा पर आरटीओ ने कार्रवाई की।

परिवहन विभाग ने कुल 605 वाहन चालकों के लाइसेंस निलंबन की अनुशंसा प्राप्त की थी, जिनमें से अब तक 418 चालकों के लाइसेंस निलंबित किए जा चुके हैं। इनमें 221 दोपहिया और 197 चारपहिया वाहन चालक शामिल हैं।

इसके अलावा 187 वाहन चालकों को अंतिम नोटिस जारी किया गया है। यदि वे भी समय पर जवाब नहीं देते और जुर्माना जमा नहीं करते हैं, तो उनके लाइसेंस भी निलंबित किए जाएंगे।

प्रशासन का कहना है कि यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि सड़क सुरक्षा को मजबूत किया जा सके और लोगों में नियमों के प्रति जागरूकता बढ़े।