जमीन विवाद में चचेरे भाई ने तीन बहनों को कमरे में बंद कर पीटा, मारपीट का मामला दर्ज

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में जमीन विवाद को लेकर पारिवारिक हिंसा का मामला सामने आया है। तीन बीघा जमीन न देने के दबाव में एक युवक ने अपनी चचेरी बहनों को कमरे में बंद कर लाठियों से पीट दिया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं।
पीड़ित महिलाएं माताबसैया गांव निवासी दिवंगत हाकिम सिंह राजपूत की बेटियां हैं। हाकिम सिंह की छह बेटियां थीं और बेटा नहीं होने के कारण उन्होंने जीवनकाल में तीन बीघा जमीन अपने नाती के नाम कर दी थी। यह बात उनके भाइयों को पसंद नहीं थी।
हाकिम सिंह के निधन के बाद उनके छोटे भाई का बेटा दशरथ राजपूत जमीन पर कब्जा करने की नीयत से बहनों को लगातार परेशान करने लगा। बताया जा रहा है कि मंगलवार को दाखश्री राजपूत, कमला राजपूत और बुधिया बाई अपने मायके गांव पहुंचीं और खेत जोतने की बात कही। इसी बात पर आरोपी भड़क गया।
आरोप है कि दशरथ राजपूत ने तीनों बहनों को एक कमरे में बंद कर लिया और लाठियों से बेरहमी से पीटा। इस दौरान उसने उन्हें पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी।
मारपीट से घायल और डरी-सहमी तीनों बहनें किसी तरह थाने पहुंचीं और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के विरुद्ध मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
पुलिस का कहना है कि मामले की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।











