समस्तीपुर में महादलित दुकानदार पर हमला: दुकान तोड़ी, जातिसूचक गालियां और दी धमकी; 27 जनवरी को प्रतिरोध मार्च का ऐलान

समस्तीपुर: जिले के उजियारपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विरनामा तुला पंचायत के वार्ड संख्या 10 स्थित महादलित टोले में 20 जनवरी 2026 की शाम करीब 7 बजे घटी गंभीर घटना ने इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है. महादलित समुदाय से आने वाले दुकानदार विपिन राम के साथ मारपीट, गाली-गलौज, उनकी अंडा–आमलेट की दुकान को क्षतिग्रस्त करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है.

घटना की सूचना पर भाकपा (माले) की 07 सदस्यीय जांच टीम प्रखंड सचिव गंगा प्रसाद पासवान के नेतृत्व में मौके पर पहुंची. जांच दल में जिला स्थायी समिति सदस्य महावीर पोद्दार, खेग्रामस प्रखंड सचिव तंजय प्रकाश, आइसा प्रखंड सचिव रोहित कुमार पासवान, शाखा सचिव जागेश्वर राय सहित कई जनप्रतिनिधि व ग्रामीण शामिल रहे.

जांच में सामने आया कि विपिन राम पिछले चार वर्षों से पुलिया के पास अंडा–आमलेट की दुकान चलाकर परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे. 20 जनवरी की शाम कुछ असामाजिक तत्वों ने दुकान पर आमलेट खाने के बाद पैसे मांगने पर जातिसूचक गालियां दीं, मारपीट की और सैकड़ों अंडे तोड़कर दुकान को पूरी तरह नुकसान पहुंचाया. डायल 112 पर सूचना देने के बावजूद देर तक असामाजिक तत्वों का जमावड़ा बना रहा और महादलित महिलाओं व पुरुषों को धमकाया जाता रहा.

घटना के तीन दिन बाद भी प्राथमिकी दर्ज नहीं होने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. भाकपा माले और ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से निर्णय लिया है कि दोषियों की गिरफ्तारी, पीड़ित दुकानदार को 5 लाख रुपए मुआवजा, तथा दलित–महादलित परिवारों की सुरक्षा की मांग को लेकर 27 जनवरी 2026 को पंचायत में प्रतिरोध मार्च निकाला जाएगा.

इस मौके पर भाकपा माले के वरिष्ठ नेता महावीर पोद्दार ने कहा कि बिहार में दलितों, महादलितों और महिलाओं पर हमलों की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं और प्रशासन अपराध नियंत्रण में विफल साबित हो रहा है.