सत्यमेव जयते: अरविंद केजरीवाल ED के दो मामलों में बरी, AAP ने BJP पर साधा निशाना

दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा समन की कथित अवहेलना से जुड़े दोनों मामलों में पूरी तरह बरी कर दिया। इसके बाद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा- सत्यमेव जयते।

AAP का कहना है कि यह फैसला उस सोच की जीत है जिसमें सत्ता नहीं, बल्कि जनता सर्वोपरि होती है। पार्टी ने कहा कि यह केवल कानूनी राहत नहीं, बल्कि नैतिक और वैचारिक विजय भी है। पार्टी ने हमेशा पारदर्शिता, ईमानदारी और जवाबदेही को राजनीति का केंद्र बिंदु बनाया है।

AAP ने इस फैसले को लोकतंत्र और न्यायपालिका की स्वतंत्रता की जीत बताते हुए कहा कि यह साबित करता है कि अंततः सत्य की ही जीत होती है। पार्टी का मानना है कि देश की जनता सच्चाई को समझती है और ईमानदार राजनीति को दबाया नहीं जा सकता।

इस मामले में AAP का आरोप था कि ED ने राजनीतिक साज़िश के तहत केजरीवाल को फंसाने की कोशिश की थी। अदालत ने स्पष्ट कर दिया कि समन से जुड़े आरोप न्यायिक जांच में टिक नहीं पाए। पार्टी ने कहा कि यह निर्णय उनकी ईमानदार राजनीति और संवैधानिक मूल्यों के प्रति अटूट प्रतिबद्धता की न्यायिक पुष्टि है।