सुपौल में बारात जाने से पहले हवालात पहुंच गई बारातियों की टोली, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

सुपौल: जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी की खुशियों से पहले ही कुछ बारातियों को हवालात की हवा खानी पड़ी. बारात जाने की तैयारी में जुटे युवकों की टोली शराब के नशे में पुलिस के हत्थे चढ़ गई. यह मामला भपटियाही थाना क्षेत्र का है, जिसकी चर्चा इलाके में जोरों पर है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार रात करीब 9 बजे नेशनल हाईवे-27 के माकर गढ़िया मोड़ पर पुलिस द्वारा नियमित वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान एक टेंपो को रोककर जांच की गई. जांच के क्रम में टेंपो पर सवार चार युवक शराब के नशे में पाए गए. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चारों युवकों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया.

बताया गया कि गिरफ्तार युवक पास के ही एक गांव में बारात जाने वाले थे. लड़की पक्ष के लोग घर पर बारात के स्वागत की तैयारियों में जुटे हुए थे, लेकिन इससे पहले ही बारातियों की यह टोली थाना पहुंच गई. बारात घर पहुंचने से पहले ही शादी की खुशियां फीकी पड़ गईं.

शराब के नशे में गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान बजरंगी कुमार पासवान, संजय कुमार, सचिन कुमार पासवान और उद्यानंद राम के रूप में की गई है. पुलिस ने चारों को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

इधर, एक अन्य कार्रवाई में पुलिस ने सरायगढ़ थाना क्षेत्र के मस्जिद चौक के पास से भी शराब के नशे में दो युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों की पहचान महेंद्र कुमार और महेश कुमार के रूप में हुई है. इन दोनों को भी शराब सेवन के आरोप में जेल भेज दिया गया है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू किया जा रहा है और शराब पीकर सार्वजनिक स्थानों पर घूमने या किसी भी तरह का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि कानून का पालन करें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

इस घटना के बाद इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. लोग इसे शराबबंदी कानून का सख्त संदेश बता रहे हैं, वहीं कुछ लोग इसे शादी जैसे पवित्र मौके पर लापरवाही का परिणाम भी मान रहे हैं.