Adani Power को MP से बड़ा कॉन्ट्रैक्ट, 10,500 करोड़ का निवेश कर लगाएगा 800 MW का नया थर्मल प्लांट
Adani Power प्लांट और संबंधित बुनियादी ढांचे की स्थापना पर 10,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगा।

Adani Power लिमिटेड (APL) को मध्य प्रदेश में 800 मेगावाट क्षमता वाले नए थर्मल पावर प्लांट से बिजली सप्लाई करने का बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिला है। कंपनी ने शुक्रवार को बताया कि उसे एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (MPPMCL) से एलओए (Letter of Award) प्राप्त हुआ है।
यह कॉन्ट्रैक्ट प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया के बाद मिला है, जिसमें अडाणी पावर ने 5.838 रुपये प्रति किलोवॉट घंटा की दर पर सबसे कम बोली लगाई थी।
इस करार के तहत अडाणी पावर मध्य प्रदेश में डिज़ाइन, निर्माण, वित्त, स्वामित्व और संचालन (DBFOO) मॉडल पर 800 मेगावाट की नई यूनिट स्थापित करेगी और वहां से राज्य को बिजली सप्लाई की जाएगी।
अडाणी पावर इस नए प्रोजेक्ट और उससे जुड़े बुनियादी ढांचे पर कुल 10,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी का कहना है कि यह यूनिट करार की तारीख से 54 महीनों के भीतर चालू कर दी जाएगी।
अडाणी पावर के सीईओ एस. बी. ख्यालिया ने कहा कि भारत की तेज आर्थिक वृद्धि से बिजली की मांग लगातार बढ़ रही है और ऐसे में ऊर्जा क्षेत्र में निवेश बेहद जरूरी है। उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी क्षमता विस्तार और आधुनिक तकनीकों के जरिए भारत के ऊर्जा भविष्य को सुरक्षित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
शेयर बाजार में दिखा असर
शुक्रवार को अडाणी पावर के शेयर बीएसई पर 5.50 रुपये यानी 0.92% की बढ़त के साथ 600.75 रुपये पर बंद हुए। ट्रेडिंग के दौरान शेयर का भाव 583.35 रुपये के लो से लेकर 603 रुपये के हाई तक गया।
यह स्टॉक अपने 52-वीक हाई 684.90 रुपये के नजदीक लौट रहा है। वहीं, इसका 52-वीक लो 430.85 रुपये रहा है। अडाणी पावर का मौजूदा मार्केट कैप 2.31 लाख करोड़ रुपये से अधिक है।








