जयपुर में पहली बार होने वाली है ‘आर्मी-डे परेड’: देख सकेंगे टैंक-तोप-मिसाइल और बाइक स्टंट, जानें एंट्री पास से लेकर सुरक्षा तक A to Z जानकारी

जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में इस बार सेना दिवस को ऐतिहासिक और भव्य रूप से मनाने की तैयारियां जोरों पर हैं. पहली बार राज्य में आर्मी डे परेड का आयोजन किया जा रहा है, जो अब तक केवल दिल्ली में ही होती थी. इस आयोजन के जरिए आम जनता को भारतीय सेना के शौर्य, पराक्रम और बलिदान को करीब से देखने का अवसर मिलेगा. ऐसे में इस यादगार पल का गवाह बनने को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आयोजन युवाओं में देशभक्ति की भावना को और मजबूत करेगा. साथ ही, इसमें राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की झलक भी देखने को मिलेगी. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना का शौर्य और बलिदान पूरी दुनिया में मिसाल है और यह परेड उसी गौरव को दर्शाएगी.

इस बड़े आयोजन में स्कूल-कॉलेज के छात्रों, पर्यटकों और आम नागरिकों को बड़ी संख्या में शामिल करने की योजना है. परेड स्थल के चयन, यातायात व्यवस्था और अन्य व्यवस्थाओं के लिए जयपुर जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी को विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

क्या होगा खास?

लेफ्टिनेंट जनरल मनिंदर सिंह के अनुसार, परेड का उद्देश्य युवाओं को प्रेरित करना और सेना को आम जनता के और करीब लाना है. परेड से पहले प्रदेशभर में रक्तदान शिविर, ऑनर रन, साइकिल रैली और “अपनी सेना को जानें” जैसी प्रदर्शनियां आयोजित की जाएंगी.
मुख्य परेड में पैदल सेना, टैंक, तोप, मिसाइल, आर्मी बैंड और रोमांचक मोटरसाइकिल स्टंट देखने को मिलेंगे. इसके साथ ही सेना की ताकत और संस्कृति को दर्शाने के लिए विशेष शौर्य संध्या का आयोजन भी होगा.

क्यों खास है इस बार की परेड?

हर साल 15 जनवरी को भारतीय सेना के पहले कमांडर-इन-चीफ के.एम. करियप्पा के सम्मान में सेना दिवस मनाया जाता है. इस बार जयपुर के सांगानेर स्थित सैन्य क्षेत्र या सवाई मानसिंह स्टेडियम (नियत स्थल के अनुसार) में यह ऐतिहासिक परेड आयोजित होगी, जो पहली बार आम जनता के बीच होगी.

एंट्री पास की जानकारी

आर्मी डे परेड में शामिल होने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है. रजिस्ट्रेशन 6 जनवरी की शाम से शुरू होकर 14 जनवरी 2026 तक चलेगा. रजिस्ट्रेशन के बाद मोबाइल पर SMS के जरिए पुष्टि संदेश, रूट मैप, पार्किंग मैप और जरूरी दिशा-निर्देश भेजे जाएंगे. रिहर्सल देखने के लिए 9, 11, 13 और 15 जनवरी 2026 की तारीखें तय की गई हैं. दर्शकों को सुबह 8:45 बजे तक परेड स्थल पर पहुंचना होगा और परेड समाप्त होने से पहले स्थल छोड़ने की अनुमति नहीं होगी.

कैसे करें रजिस्ट्रेशन?

  • आर्मी डे परेड की टिकट के लिए आपको सबसे पहले sso.rajasthan.gov.in पर SSO ID से लॉगिन करना होगा.
  • फिर Citizen App में जाकर “Army Day Parade Registration” का विकल्प चुनें.
  • इसके बाद केवल दो कॉलम भरकर रजिस्ट्रेशन पूरा करें.
  • ध्यान देना जरूरी है कि एक व्यक्ति अधिकतम दो लोगों का रजिस्ट्रेशन कर सकता है.
  • इसके अलावा ई-मित्र केंद्र से भी रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है.

सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन जरूरी

परेड में ड्रोन, कैमरा, बैग, लेडीज़ पर्स, आग पकड़ने वाली वस्तुएं, पाउडर और नुकीली चीजें ले जाना प्रतिबंधित रहेगा. सभी दर्शकों को सुरक्षा जांच के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा. इस ऐतिहासिक आयोजन के जरिए राजस्थान में सेना के प्रति सम्मान और देशभक्ति की भावना और अधिक मजबूत होने की उम्मीद है.