2026 में भारत और दुनियाभर में प्राकृतिक आपदाओं की चेतावनी, ज्योतिषियों ने दी भविष्यवाणी

साल 2026 को लेकर ज्योतिषियों ने आपदाओं और प्राकृतिक तबाही के संभावित खतरों पर चेतावनी दी है। आचार्य चंद्रकांत के अनुसार, 2026 में गुरु ग्रह के अतिचारी होने के कारण रौद्र संवत्सर आएगा, जिससे भारत सहित पूरी दुनिया में प्राकृतिक आपदाएं बढ़ सकती हैं। 19 मार्च 2026 को प्रतिपदा तिथि के क्षय होने से कई क्षेत्र प्रभावित होंगे।

ज्योतिष राम नारायण तिवारी ने कहा कि इस वर्ष भूकंप, समुद्री तूफान और ज्वालामुखी विस्फोट जैसी घटनाएं हो सकती हैं। भारत में धर्मस्थल या सरकारी भवनों में किसी प्रकार के हादसे से जन और धन हानि भी संभव है।

वहीं ज्योतिष कैलाश प्रज्ञा सुथार का मानना है कि 2026 सूर्य का वर्ष है और सूर्य देव राजा की भूमिका में होंगे, इसलिए कोई बहुत बड़ी आपदा नहीं होगी। ज्योतिषी अजय भाम्बी ने ऋगवेद के आधार पर बताया कि अतिचारी बृहस्पति के प्रभाव से मौसम अस्थिर रहेगा और आपदाओं का जोखिम रहेगा।

विशेषज्ञों का कहना है कि वर्ष 2026 आपदाओं और प्राकृतिक तबाही के दृष्टिकोण से अच्छा नहीं रहेगा। जनता को सतर्क रहने और आपदा प्रबंधन के उपाय अपनाने की सलाह दी जा रही है।

Disclaimer: यह जानकारी धार्मिक मान्यताओं और ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है।