बैंक निफ्टी ने बनाया ऑल टाइम हाई, आखिर क्यों इंडेक्स बना रॉकेट?

बैंक निफ्टी ऑल टाइम हाई पर पहुंचा है।
Bank Nifty High: कैलेंडर ईयर 2025 में बैंक निफ्टी का शानदार प्रदर्शन जारी है। सोमवार के ट्रेड में इंडेक्स ने एक बार फिर नया ऑल-टाइम हाई बनाया। बैंक निफ्टी ने इंट्रा-डे में 58996 का स्तर छुआ और दोपहर तक 0.75% की बढ़त के साथ मजबूती से ट्रेड कर रहा था।
बैंक निफ्टी ने ईयर टू डेट में 15 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है। वहीं, ईयर ऑन ईयर के आधार पर ये आंकड़ा करीब 17 फीसदी पहुंच गया है। इस तरह बैंक निफ्टी ने निफ्टी-50 को पीछे छोड़ते हुए खुद को मार्केट का टॉप आउट परफॉर्मर साबित किया।
सार्वजनिक बैंकों की रैली ने बढ़ाया दम
सोमवार की मजबूती में सबसे बड़ा योगदान पीएसयू बैंकिंग इंडेक्स का रहा, जो 1.7% से अधिक की उछाल के साथ ट्रेड कर रहा। इसका कारण है सरकारी बैंकों के संभावित नए मर्जर को लेकर बढ़ती बाजार अटकलें। सरकार अगले साल अप्रैल–मई 2025 के आसपास पीएसयू बैंकों के नए राउंड की मर्जर अनाउंसमेंट ला सकती है। इसी उम्मीद पर आज के ट्रेड में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक और पंजाब & सिन्ध बैंक के शेयरों में तेज़ उछाल देखने को मिला।
सितंबर तिमाही ने सेक्टर को हिम्मत दी
बैंकिंग सेक्टर का मौजूदा रुझान सितंबर तिमाही की बेहतरीन परफॉर्मेंस की वजह से है। जहां अन्य सेक्टर, टैरिफ तनाव, सिंगल-डिजिट ग्रोथ और जियोपॉलिटिकल दबाव से जूझ रहे थे, वहीं भारतीय बैंकों ने अच्छी मजबूती दिखाई है। पिछली कुछ तिमाहियों में जिन एसेट क्वालिटी को लेकर डर था, वह भी अब कम होता दिखा है। यही भरोसा बैंक निफ्टी के ऊपर जाते चार्ट में साफ नज़र आता है।
PSU बनाम प्राइवेट बैंक: कौन आगे?
दिलचस्प बात यह है कि सितंबर तिमाही में पीएसयू बैंकों का प्रदर्शन प्राइवेट बैंकों से बेहतर रहा। बेहतर क्रेडिट ग्रोथ के अलावा एनपीए में सुधार और सरकार के सपोर्ट ने तेजी में अहम योगदान दिया। RBI द्वारा ट्रेड फाइनेंस नियमों में ढील देने से भी बैंकिंग सेंटिमेंट में बड़ा सुधार हुआ, खासकर एक्सपोर्ट सेक्टर से जुड़े बैंकों के लिए।
मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर PSU बैंकों के मर्जर प्लान पर अगले महीनों में ठोस घोषणा होती है, तो बैंक निफ्टी 2025 में नई ऊंचाइयों को छू सकता है। निवेशकों के लिए फिलहाल बैंकिंग सेक्टर में सकारात्मक मोमेंटम बरकरार है और पीएसयू बैंकों में खरीदारी की दिलचस्पी बढ़ती दिख रही है।
(प्रियंका कुमारी)










