बिहार में भ्रष्टाचार पर निगरानी का शिकंजा: सेल टैक्स कमिश्नर का चपरासी 75 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार

बिहार में चारों ओर भ्रष्टाचार का खेल जारी है, इस पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कारवाई भी हो रही हैं फिर भी लोग भ्रष्टाचार को छोड़ने के लिए तैयार नहीं हैं. बिहार में आजकल कार्रवाई तेज होती दिख रही है. लोग आगे आ रहे हैं और भ्रष्टाचारी पकडे जा रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार को राज्य संयुक्त कर आयुक्त कार्यालय का चतुर्थ वर्गीय कर्मी 75 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया.
बिहार राज्य कर संयुक्त आयुक्त कार्यालय का चतुर्थ वर्गीय कर्मी शंकर कुमार सोमवार को कार्यालय में ही निगरानी विभाग ने 75 हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार शंकर जॉइंट कमिश्नर के कहने पर परिवादी से फ्रीज एकाउंट को अनफ्रीज करने के लिए मांगा था.
वहीं इस संबंध में निगरानी विभाग के डीएसपी पवन कुमार ने बताया हैं कि सिमरी बख्तियारपुर के टायर कारोबारी सिराजुद्दीन होदा का एकाउंट बिना सूचना के सेल टैक्स डिपार्टमेंट ने फ्रीज कर दिया था. एकाउंट को अन फ्रीज करने के लिए कहने पर कमिश्नर ने चपरासी शंकर से मिलने की बात बताएं. जब चपरासी शंकर से मिलने पर एक लाख रूपये की मांग की गई.
परिवादी ने निगरानी ब्यूरो से इस बात की शिकायत की. सत्यापन में आरोप सही पाया गया. सोमवार को 75 हजार रूपये रिश्वत लेते शंकर कुमार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया.











