CM मोहन यादव कल उज्जैन में करेंगे नया तारा मंडल का लोकार्पण, जानें इसकी बड़ी बातें

Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
आचार्य वराहमिहिर न्यास द्वारा अवादा फाउंडेशन के आर्थिक सहयोग एवं डीप स्काई प्लेनेटेरियम, कोलकाता के तकनीकी सहयोग से आचार्य वराहमिहिर न्यास द्वारा ग्राम डोंगला में अत्याधुनिक डिजीटल तारामंडल की स्थापना की गई हैं. इस तारामंडल में 8 मीटर व्यास के एफआरपी डोम में ई-विजन 4 के डिजीटल प्रोजेक्टर एवं डिजीटल साउंड सिस्टम लगाया गया हैं. इस वातानुकूलित गोलाकार तारामंडल में 55 लोग एक साथ बैठकर रोमांचक अनुभव एवं आनन्द ले सकेंगे.
इस तारामंडल की लागत करीब 1.6 करोड़ रूपये हैं. मुख्यमंत्री डॉ. यादव पद्मश्री डॉ. विष्णु श्रीधर वाकणकर वेधशाला में शंकु यंत्र के माध्यम से शून्य छाया अवलोकन करेंगे. साथ ही आचार्य वराहमिहिर न्यास एवं अवादा फाउंडेशन द्वारा निर्मित अत्याधुनिक तारामंडल का लोकार्पण भी करेंगे. इस दौरान तारामंडल-शो का प्रदर्शन भी किया जायेगा.








