डूंगरपुर: नर्सिंगकर्मियों ने खून से मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू करने की रखी मांग

डूंगरपुर: राजस्थान नर्सेज भर्ती संघर्ष समिति के आह्वान पर डूंगरपुर जिला मुख्यालय पर नर्सिंगकर्मियों ने जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री और चिकित्सा मंत्री के नाम खून से लिखा ज्ञापन कलेक्टर को सौंपकर भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू करने की मांग की.
संगठन के प्रतिनिधि विरल वैष्णव ने बताया कि नियमित नर्सिंग ऑफिसर के 12 हजार और महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 7 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया शीघ्र जारी करने की मांग को लेकर प्रदेशव्यापी आह्वान के तहत यह प्रदर्शन किया गया. नर्सिंगकर्मियों ने अपने खून से स्याही बनाकर ज्ञापन लिखा.
नर्सिंगकर्मियों ने कहा कि नई भर्ती प्रक्रिया पूर्ववर्ती नियमों के तहत 2018 और 2023 में हुई प्रक्रिया के अनुरूप हो. उन्होंने मांग करी कि चिकित्सा नियम 1965 के तहत मेरिट और बोनस अंक के आधार पर भर्ती की जाए. पिछले 8-10 वर्षों से कम वेतन पर काम कर रहे नर्सिंगकर्मियों को प्राथमिकता मिलनी चाहिए, ताकि उन्हें स्थायी आजीविका मिल सके.
वर्तमान में हजारों नर्सिंगकर्मी बंधुआ मजदूरों की तरह न्यूनतम वेतन पर काम कर रहे हैं. प्रदर्शन के अंत में नर्सिंगकर्मियों ने खून से लिखे ज्ञापन को कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री और चिकित्सा मंत्री तक पहुँचाकर अपनी मांग पूरी करने की गुहार लगाई.











