किसानों की फसल से खिलवाड़! इंटर कॉलेज परिसर में चल रही थी नकली उर्वरक फैक्टरी

अमेठी : कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष डॉ. देवमणि तिवारी के प्रमोद आलोक इंटर कॉलेज परिसर में संचालित नकली उर्वरक एवं कीटनाशक दवा फैक्टरी के मामले में बुधवार को प्राथमिकी दर्ज कराई गई. जिला कृषि अधिकारी डॉ. राजेश कुमार यादव की तहरीर पर फैक्टरी संचालक शिवम तिवारी तथा श्रमिक राम उजागर यादव को नामजद आरोपी बनाया गया है.

पूरे दिन प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया चलती रही, जिससे जांच आगे नहीं बढ़ सकी और मुख्य आरोपी अब तक गिरफ्त से बाहर है.

संयुक्त टीम ने मारा था छापा

जिला कृषि अधिकारी डॉ. राजेश कुमार यादव, नायब तहसीलदार अजय कुमार सिंह, उर्वरक व रसायन निर्माता कंपनियों के प्रतिनिधि आशीष जांगड़ा एवं कुलदीप कुशवाहा की संयुक्त टीम ने कॉलेज परिसर में छापा मारा था.छापेमारी के दौरान मौके से बड़ी मात्रा में नकली उर्वरक, कीटनाशक दवाएं, तैयार डीएपी, रासायनिक पदार्थ, पैकिंग मशीनें तथा नामी कंपनियों के लेबल लगे पैकेट बरामद किए गए.

जांच में सामने आया कि फैक्टरी के संचालन के लिए कोई वैध लाइसेंस नहीं था और नकली उत्पादों की बाजार में आपूर्ति की जा रही थी.

फैक्टरी बार-बार बदल रही थी ठिकाना

पुलिस जांच में यह भी खुलासा हुआ कि नकली कीटनाशक बनाने वाली फैक्टरी बार-बार अपना ठिकाना बदलती थी.पहले ककवा मार्ग और बाद में बाईपास के पास एक कॉरपोरेट ऑफिस बनाया गया था, जहां से पैकिंग, बिक्री और सप्लाई की योजना तैयार की जाती थी.

छापेमारी में नकली कीटनाशक, पैकिंग सामग्री, खाली बोतलें, फर्जी लेबल तथा करीब 800 खाली बोरियां बरामद की गईं.नामी कंपनियों के नाम पर तैयार खाद और कीटनाशक ग्रामीण क्षेत्रों में बेचे जा रहे थे.

ग्राहक भेजकर की गई थी पुष्टि
जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि कार्रवाई से पहले विभाग की ओर से एक ग्राहक भेजकर संदिग्ध गतिविधियों की पुष्टि कराई गई. पुष्टि होते ही संयुक्त टीम ने छापा मारकर फैक्टरी का भंडाफोड़ किया.
400 रुपये में कराई जा रही थी मजदूरी
छापे के दौरान मौके से पकड़े गए श्रमिक राम उजागर यादव ने बताया कि उससे 25 किलो की बोरियां भरवाई जा रही थीं और एक दिन की मजदूरी 400 रुपये तय थी.

जल्द होगी मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी
इस संबंध में थाना प्रभारी रवि कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जल्द ही मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जाएगी.