रीवा: महाजन टोला में तेंदुए की दस्तक से दहशत, वन विभाग ने जारी किया हाई अलर्ट

रीवा: जिले के बिछिया थाना क्षेत्र के महाजन टोला और आसपास के इलाकों में एक खूंखार तेंदुए की सक्रियता ने ग्रामीणों की रातों की नींद उड़ा दी है. बीते कुछ घंटों में तेंदुए को कई बार रिहायशी इलाकों के करीब देखा गया है, जिसके बाद से पूरे क्षेत्र में भय और सन्नाटे का माहौल है. प्रशासन और वन विभाग ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्र में ‘हाई अलर्ट’ जारी कर दिया है.

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, तेंदुआ न केवल महाजन टोला बल्कि उससे सटे अन्य टोलों में भी लगातार देखा जा रहा है. जंगली जानवर की इस सक्रियता से पशुपालकों और किसानों में भारी डर है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि तेंदुआ भोजन की तलाश में आबादी वाले क्षेत्रों की ओर रुख कर रहा है.

वन विभाग ने ग्रामीणों को सख्त हिदायत दी है कि वे जंगली जानवर के साथ किसी भी तरह के टकराव से बचें. शाम ढलने के बाद और अलसुबह अंधेरे में अकेले घर से बाहर न निकलें छोटे बच्चों को घर के बाहर अकेला न छोड़ें. यदि बाहर निकलना अनिवार्य हो, तो लाठी-डंडा साथ रखें और शोर मचाते हुए समूह में चलें. सोशल मीडिया पर फैल रही किसी भी अपुष्ट जानकारी या अफवाह पर ध्यान न दें.

प्रशासन ने अपील की है कि यदि कहीं भी तेंदुए की लोकेशन दिखाई दे, तो तुरंत नजदीकी वन चौकी या पुलिस को सूचित करें. वन विभाग की टीमें इलाके में गश्त कर रही हैं और तेंदुए को सुरक्षित जंगल की ओर खदेड़ने या पकड़ने की योजना बनाई जा रही है. अधिकारियों का कहना है कि नागरिकों की सतर्कता ही इस समय सबसे बड़ा सुरक्षा कवच है.