हत्या, लूट, तस्करी से साइबर ठगी तक: 2025 में बलिया पुलिस का बड़ा एक्शन रिपोर्ट कार्ड जारी

यूपी : बलिया में वर्ष 2025 में पुलिस विभाग द्वारा किये गए कार्यवाही का डाटा एसपी बलिया ने मीडिया के सामने रखा है. बलिया में लूट, चोरी, हत्या और तस्करी जैसे संगीन अपराध जमकर हुए है, जिसके रोकथाम के लिए लगातार एसपी के निर्देशन में कार्यवाही किया गया.
अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध की गई कार्यवाही-
जनपद बलिया में वर्ष 2025 में हत्या से सम्बन्धित 08 अभियोगों को अनावरित करते हुए कुल 36 अभियुक्तों के विरूद्ध कार्यवाही कर जेल भेजा गया है. जिसमें 1. थाना खेजुरी में 9 फरवरी 2025 को रात में अखिलेश चौरसिया द्वारा कोचिंग संचालक श्यामलाल व बसन्ती देवी की सोते समय गला रेत कर हत्या कर देना 2. थाना कोतवाली में 12 मई 2025 को अभियुक्ता माया देवी ने अपने पति देवेन्द्र कुमार की हत्या कर शरीर के अंगों को सिकन्दरपुर व अन्य स्थानो पर फेक देना 3. थाना बैरिया में माह नवम्बर 2025 बकुलहा रेलवे लाईन के पास एक लड़की की लाश मिली थी.

जिसको प्रेंम प्रसंग के चक्कर में चाचा अशोक यादव व भाई पिन्टु यादव द्वारा हत्या कर दी गई थी 4. थाना उभांव में 16 नवम्बर 2025 को अभियुक्त शिवम यादव ,नितीश ,विकास द्वारा देवेन्द्र प्रताप यादव (अध्यापक) की गोली मारकर हत्या कर चेन व अंगुठी लूट लेना 5. थाना उभांव में दिनांक 13 दिसंबर 2025 को राहुल यादव को अभियुक्त राँबिन सिंह , पवन सिंह ,रोहित वर्मा, शिवम वर्मा द्वारा आपसी रंजिस में गोली मारकर हत्या कर देना शामिल है.
महत्वपूर्ण अभियोगों में की गई कार्यवाही
1. थाना कोतवाली में व्यापारी अरुण गुप्ता को गोली के सम्बन्ध में पंजीकृत मु०अ०स० 194/2025 का सफल अनावरण कर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. 2. थाना सुखपुरा पर अपहृत अजय कुमार तिवारी के गलत अपहरण की सूचना पर पंजीकृत मु0अ0सं0-111/2025 का सफल अनावरण कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई. 3. थाना नगरा पर पंजीकृत मु0अ0स0 92/2025 का सफल अनावरण कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई.
जनपद बलिया में वर्ष 2025 में कुल 17 अभियोगों में कुल 60 अभियुक्तों के विरूद्ध गैंगेस्टर की कार्यवाही कर जेल भेजा गया है. कुल 10 गैंग पंजीकृत कर 35 सदस्यों के विरूद्ध कार्यवाही की गई. वही वर्ष 2025 में कुल 31 पुलिस मुठभेड़ में कुल 36 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.
साइबर अपराध की बात करे तो कुल 3449 साइबर अपराध की शिकायतें प्राप्त हुई. उपरोक्त शिकायतों में कुल 58 लाख रूपए की धनराशि शिकायत कर्ताओं को वापस कराई गई. कुल 33551184.39 रूपए होल्ड/लीन कराया गया. 679 मोबाइल फोन अनुमानित कीमत लगभग 92,80,397 को बरामद कर उनके स्वामियों को सुपुर्द किया गया.
मिशन 0.5 के तहत कुल 143 शादीशुदा दम्पतियों के बीच समझौता कराकर पुनः वैवाहिक जीवन स्थापित कराया गया तो वही कुल 316 पीड़िताओं को बरामद कर उनके परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया गया.
गोतस्करी के मामलों में तस्करी से सम्बन्धित कुल 54 अभियोगों में कुल 424 पशुओं को बरामद कर 125 अभियुक्तों को जेल भेजा गया. जिसमें 03 के विरूद्ध गैंग पंजीकरण, 15 के विरूद्ध गुंडा तथा 05 अभियुक्तों के विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है. गोतस्करों के अभियुक्तों की कुल 13,40,000 की अनुमानित धनराशि जब्ती की कार्यवाही की गई है.
नशे के विरुद्ध अभियान चलाकर NDPS के मामलें में कुल 09 अभियोगों में 16 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. इन अभियुक्तों से 853.785 किलाग्राम गांजा (कीमत 2,13,44,625 रू0) तथा हिरोइन 900 ग्राम (कीमत 1 करोड़ 80 लाख) बरामद किया गया. वर्ष 2025 में आबकारी के मामले में कुल 803 अभियोगों में कुल 953 अभियुक्तों के विरूद्ध कार्यवाही के क्रम में 15227 ली0 देशी शराब (कीमत 39,59,020 रू0) तथा 30480 ली0 अंग्रेजी शराब (कीमत 1,78,30,800 रू0) बरामद कर 19,35,300 ली0 लहन तथा कुल 77 भट्ठियों को नष्ट किया गया. वही आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत कुल शराब 45,707 ली0 (कीमत 2,17,89,820 रू0) बरामद की गई.
आर्म्स एक्ट के तहत की गई कार्यवाही में कुल 293 अभियोगों में कुल 295 अभियुक्तों के विरूद्ध कार्यवाही के क्रम में क्रमशः 09 पिस्टल, 56 कट्टा, 264 चाकू व 69 कारतूस बरामद किया गया.