कोरोना से भी खतरनाक बन रहा HIV! बलिया में 3136 मरीज, हर साल बढ़ रहे 270 केस

बलिया : कोरोना से भी खतरनाक हो गया है एचआईवी संक्रमण, कोरोना से आप संक्रमित हो गए तो समय रहते इलाज संभव है, लेकिन यदि आप एचआईवी संक्रमित है तो फिर जीवन काफी कठिन हो जाएगा. आज हम आप को यूपी के बलिया में कोरोना मरीज़ो की बढ़ती संख्या और इसके बढ़ने के कारण बताएंगे जो आप का होश उड़ा देगा.
ताजा मामला यूपी के बलिया में HIV मरीज़ो की संख्या पैर पसार रहा है. 3136 HIV पॉजिटिव मरीज़ो की पुष्टि है. जानकारी के मुताबिक प्रत्येक वर्ष 270 मरीज़ो की संख्या में वृद्धि हो रही है. स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी सीएमओ डाक्टर विजय कुमार यादव ने इसकी जानकारी है. बताया HIV पॉजिटिव की वृद्धि में ट्रांस जेंडर की भूमिका सबसे आगे है.
यूपी के बलिया में इस समय HIV पॉजिटिव मरीजो की संख्या 3136 हो गयी है और निरन्तर व्रद्धि जारी है. बढ़ते मरीज़ो का सबसे बड़ा कारण ट्रांस जेंडर माना जा रहा हैं. अन्य कारणों में शामिल है, एक ही सिरिंज से बार-बार इजेक्शन लेना, बिना जांच के ब्लड चढ़ाना और यौन सम्बंध बनाने से फैलता है, HIV के फैलने में ट्रांस जेंडर की भूमिका अहम है, जनपद में 1601 पुरुष, 1323 महिला ,113 बच्चे व 64 बच्चियां और 22 ट्रांस जेंडर शामिल हैं जिनका इलाज चल रहा है.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सावधानियां ही HIV से बचने का सबसे बड़ा उपाय है. इससे डरने की नही लड़ने की जरूरत है. खास बात -HIV पॉजिटिव के सम्पर्क में आने के 3 माह बाद ही जांच में पता चल पाता है कि आप पॉजिटिव है या निगेटिव, सामान्यतः इसके लक्षण 5 साल के बाद सामने आते हैं, इस लिए हर 4 से 6 माह पर जांच कराने की सलाह दी जा रही है.











