राजस्थान-गुजरात बॉर्डर पर 12 लाख की अवैध शराब जब्त, ट्रक के गुप्त केबिन में छिपाई थी खेप; ऊपर रखी थी लकड़ियां

डूंगरपुर: जिले में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान ‘ऑपरेशन स्वच्छता’ के तहत बिछीवाड़ा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. जिला पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के निर्देशन में रतनपुर बॉर्डर पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने एक ट्रक और उसे एस्कॉर्ट कर रही वैगनआर कार को जब्त किया है. ट्रक के भीतर बनाए गए विशेष गुप्त केबिन से राजस्थान निर्मित अंग्रेजी शराब और बीयर के कुल 146 कार्टन बरामद किए गए हैं, जिनकी बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 12 लाख रुपये आंकी गई है.

गुप्त केबिन में छिपाई थी शराब, ऊपर रखी थी लकड़ियां

​पुलिस के अनुसार, उपनिरीक्षक अब्दुल मुनाफ को मुखबिर से सूचना मिली थी कि उदयपुर की ओर से एक ट्रक (GJ 06 XX 9330) शराब लेकर गुजरात जा रहा है, जिसे एक वैगनआर कार (RJ 27 CE 1688) एस्कॉर्ट कर रही है. पुलिस ने एनएच-48 पर नाकाबंदी कर दोनों वाहनों को रोका. शुरुआती पूछताछ में ट्रक चालक ने वाहन में सूखी लकड़ियां भरी होने की बात कही, लेकिन जब पुलिस ने गहनता से तलाशी ली तो लकड़ियों के नीचे एक गुप्त केबिन मिला, जिसमें शराब के कार्टन ठूस-ठूस कर भरे हुए थे.

​राजसमंद के चार आरोपी गिरफ्तार

​पुलिस ने मौके से शराब तस्करी के आरोप में कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों में ट्रक चालक सुरेश सिंह (25) निवासी चारभुजा, कार में सवार शेषमल (38), कैलाश (31) और मांगीलाल (27) शामिल हैं, जो राजसमंद जिले के रेलमगरा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है कि शराब कहाँ से लाई गई थी और गुजरात में इसे किसे डिलीवर किया जाना था.

​टीम की विशेष भूमिका

​इस पूरी कार्रवाई को सफल बनाने में बिछीवाड़ा थाना के उपनिरीक्षक अब्दुल मुनाफ, रतनपुर चौकी प्रभारी गोविंद सिंह, कांस्टेबल फतेहलाल, युवराज सिंह, कपिल और विनोद कुमार की अहम भूमिका रही. पुलिस की इस मुस्तैदी की जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा सराहना की गई है.