अमेठी में युवक की हत्या कर शव गोमती नदी में फेंका, घटनास्थल से चप्पल व खून के धब्बे बरामद

अमेठी: जिले में हत्या की एक बड़ी और सनसनीखेज वारदात सामने आई है. अज्ञात बदमाशों ने एक युवक की बेरहमी से हत्या कर उसका शव गोमती नदी में फेंक दिया. घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया.

मामला बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के खेममऊ गांव अंतर्गत मल्हान का पुरवा का है. गांव निवासी रमेश कुमार मल्लाह (45) बीती रात घर से निकले थे, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटे। परिजनों ने रातभर उनकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. सुबह घर से लगभग आधा किलोमीटर दूर एक स्थान पर भारी मात्रा में खून के धब्बे दिखाई दिए. पास ही रमेश कुमार की एक चप्पल भी पड़ी मिली.

इस दृश्य को देखकर परिजनों और ग्रामीणों को अनहोनी की आशंका हुई. इसके बाद खोजबीन करते हुए ग्रामीण करीब डेढ़ किलोमीटर दूर गोमती नदी के किनारे पहुंचे, जहां नदी में एक शव उतराता दिखाई दिया.

शव मिलने की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। सूचना मिलते ही बाजार शुकुल पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद क्षेत्राधिकारी (सीओ) अतुल कुमार सिंह सहित भारी पुलिस बल भी घटनास्थल पर पहुंचा. पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकलवाकर कब्जे में ले लिया.

घटनास्थल से मिले खून के धब्बों और चप्पल को देखते हुए पुलिस ने फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया. फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा। मामले की गंभीरता को देखते हुए विभिन्न पहलुओं से जांच की जा रही है.