बरेली के ढाबे में देर रात हड़कंप: युवक का शव फंदे से लटका मिला

बरेली : जनपद के थाना अलीगंज क्षेत्र अंतर्गत गांव राजपुर कला स्थित महाकाल ढाबे में शुक्रवार देर रात उस समय सनसनी फैल गई, जब ढाबे के अंदर एक युवक का शव फंदे से लटका हुआ मिला.घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाकर कब्जे में लिया.आवश्यक पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

मृतक की पहचान बलजिंदर सिंह के रूप में हुई है, जो पंजाब के गुरदासपुर जनपद के थाना कहलूवान क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर का निवासी बताया गया है.थाना प्रभारी जगत सिंह ने बताया कि बलजिंदर बीते करीब 20 दिनों से अपने बेटे अर्शदीप के साथ महाकाल ढाबे पर रह रहा था.वह यहां रहकर डंपर चालक के रूप में काम कर रहा था और रोहतापुर से रेता लाकर ईंट-भट्टों पर जमा करता था.

पुलिस के अनुसार, बलजिंदर को लेकर यह भी जानकारी सामने आई है कि वह शराब का आदी था. शनिवार तड़के करीब रात 1 बजे उसका शव ढाबे के अंदर फंदे से लटका मिला, जिसे देखकर ढाबा कर्मियों और आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई.

थाना प्रभारी जगत सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण आत्महत्या सामने आया है.फिलहाल पुलिस द्वारा वैधानिक कार्रवाई पूरी की जा रही है और मामले की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है.घटना के बाद मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है.

इस घटना से क्षेत्र में शोक और चर्चा का माहौल बना हुआ है