MP News-नगर निगम में हड़कंप! कमिश्नर ने दो बड़े अधिकारियों पर लिया एक्शन, HC की नाराजगी के बाद हुई कार्रवाई
कमिश्नर संघ प्रिय द्वारा लिखे गए पत्र में कहा गया है कि उपायुक्त अमर सत्य गुप्ता को शहर की साफ-सफाई, कचरा पृथक्करण और सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट जैसे महत्वपूर्ण काम सौंपे गए थे, लेकिन उनके काम में कोई सुधार नहीं दिख रहा। उनकी लगातार लापरवाही के कारण हाईकोर्ट में चल रही एक याचिका में अदालत ने सख्त नाराजगी जताई और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

MP News-ग्वालियर नगर निगम में इन दिनों हड़कंप मचा हुआ है। कमिश्नर ने दो वरिष्ठ अधिकारियों, प्रभारी उपायुक्त स्वास्थ्य अमर सत्य गुप्ता और कार्यपालन यंत्री संजीव गुप्ता के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए राज्य शासन को पत्र लिखा है।
यह बड़ा कदम मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ द्वारा जताई गई नाराजगी के बाद उठाया गया है
कमिश्नर संघ प्रिय द्वारा लिखे गए पत्र में कहा गया है कि उपायुक्त अमर सत्य गुप्ता को शहर की साफ-सफाई, कचरा पृथक्करण और सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट जैसे महत्वपूर्ण काम सौंपे गए थे, लेकिन उनके काम में कोई सुधार नहीं दिख रहा। उनकी लगातार लापरवाही के कारण हाईकोर्ट में चल रही एक याचिका में अदालत ने सख्त नाराजगी जताई और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
इससे पहले भी अमर सत्य गुप्ता को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, लेकिन उनका जवाब संतोषजनक नहीं था, जिसके बाद यह कड़ी कार्रवाई की गई है
कार्यपालन यंत्री संजीव गुप्ता पर भी लापरवाही का आरोप है। कमिश्नर ने पत्र में लिखा है कि जल प्रदाय विभाग में काम करने वाले संजीव गुप्ता ने सीवर संधारण, पेयजल आपूर्ति और सड़कों की मरम्मत (रोड रेस्टोरेशन) जैसे कामों में लगातार उदासीनता बरती है। उनकी लापरवाही के कारण शहर में सीवर और पेयजल की समस्या बनी रहती है, जिसकी शिकायतें सीएम हेल्पलाइन पर लगातार आती हैं।
चेतावनी पत्र जारी होने के बाद भी उनके काम में कोई सुधार नहीं आया, जिससे नगर निगम की सीएम हेल्पलाइन की रेटिंग भी प्रभावित हो रही है। इसी वजह से उनके खिलाफ भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश की गई है।
इन दोनों बड़े अधिकारियों के खिलाफ लिए गए इस एक्शन से नगर निगम के गलियारों में हलचल मच गई है








