Mp news: शिक्षक की ट्रेन से कटकर मौत, सोनाघाटी रेलवे ट्रैक पर मिला शव

Mp news: बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के सोनाघाटी रेलवे ट्रैक पर रविवार सुबह एक शिक्षक का क्षतविक्षत शव मिला। मृतक की पहचान 40 वर्षीय अजित बारंगे के रूप में हुई है, जो प्राथमिक शाला ढोंढवाड़ा में पदस्थ थे।

कोतवाली पुलिस के अनुसार सुबह सूचना मिली कि सोनाघाटी रेलवे कटिंग पर एक व्यक्ति का शव पड़ा है।

मौके पर पहुँचकर जांच की गई तो शव की शिनाख्त अजित बारंगे निवासी ग्राम रोंढा के रूप में हुई। वे बैतूल शहर के चक्कर रोड स्थित वैष्णवी धाम कॉलोनी में पत्नी और डेढ़ वर्षीय बेटी के साथ रहते थे।

उज्जैन में शिप्रा नदी में रविवार रात एक कार अचानक बड़े पुल से नीचे गिर गई।

देखते ही देखते कार नदी के तेज बहाव में समा गई और देर रात तक उसका कोई सुराग नहीं लग सका।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, बीते चार दिनों से उज्जैन और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश के चलते शिप्रा नदी उफान पर है।

हालांकि अब पानी का स्तर कुछ कम हुआ है, लेकिन कल रात करीब साढ़े आठ बजे चलती कार बड़े पुल से नदी में जा गिरी। कार में तीन लोगों के सवार होने की आशंका जताई जा रही है