mp weather 2025- मध्यप्रदेश में मानसून की चाल हुई धीमी, 23 जुलाई से फिर बरसेंगे बदरा, जानें कहां हो सकती है भारी बारिश

mp weather 2025- मध्यप्रदेश में मानसून की रफ्तार फिलहाल सुस्त पड़ गई है, लेकिन मौसम विभाग के अनुसार यह ठहराव ज्यादा दिनों तक नहीं टिकेगा। प्रदेश के अधिकांश जिलों में रविवार को मौसम साफ रहने के संकेत हैं, हालांकि कुछ क्षेत्रों में हल्की बूंंदाबांदी देखने को मिल सकती है।

अगले तीन दिनों तक भारी बारिश की संभावना कम है, लेकिन 23 जुलाई से एक बार फिर नया सिस्टम सक्रिय होने वाला है, जिससे कई जिलों में झमाझम बारिश के आसार बन रहे हैं।

mp weather 2025-अब तक इस मानसूनी सीजन में प्रदेश में औसतन 20.5 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है, जो सामान्य से करीब 8.2 इंच ज्यादा है।

निवाड़ी और टीकमगढ़ जिले तो पहले ही अपने सामान्य वर्षा के कोटे को पूरा कर चुके हैं। हालांकि फिलहाल कोई बड़ा सिस्टम सक्रिय नहीं है, जिससे अगले दो-तीन दिन तक तेज बारिश की उम्मीद नहीं की जा रही है।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार मानसून द्रोणिका इस समय फतेहगढ़, मुजफ्फरपुर, बांकुरा होते हुए बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है। पूर्वी राजस्थान और उससे सटे उत्तर-पश्चिम भारत पर बना अवदाब का क्षेत्र अब कमजोर होकर गहरे कम दबाव में बदल रहा है और पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ रहा है। वहीं, एक पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान और जम्मू-कश्मीर के आसपास द्रोणिका के रूप में बना हुआ है। इन दोनों सिस्टम्स का फिलहाल मध्यप्रदेश पर विशेष असर नहीं हो रहा है।

शनिवार को श्योपुर, बालाघाट, अनूपपुर, शहडोल, राजगढ़, छिंदवाड़ा, सिवनी, पांढुर्णा, डिंडौरी, मंडला, उमरिया, सीधी, सिंगरौली, रीवा, मऊगंज, बैतूल, मैहर, जबलपुर और कटनी जैसे जिलों में हल्की बारिश के साथ आकाशीय बिजली की गतिविधियां दर्ज की गईं।

जबकि खजुराहो में दिन का तापमान 35.6 डिग्री, सीधी में 34.6 डिग्री, सतना में 33.9 डिग्री और रायसेन, दतिया, नर्मदापुरम में पारा 33.4 डिग्री तक पहुंच गया।

प्रदेश के 16 जिलों में बाढ़ का खतरा जताया गया था, लेकिन फिलहाल कहीं भी हालात गंभीर नहीं हुए हैं। हालांकि श्योपुर जिले की मोरडूंगरी नदी में तेज बहाव के कारण 60 वर्षीय एक बुजुर्ग की दुखद मृत्यु हो गई, जो नहाने के लिए नदी में उतरे थे।mp weather 2025