यूपी में रहस्यमयी मौत: आठ साल की शादी, बंद कमरे में मिली विवाहिता की लाश

उत्तर प्रदेश : इकौना के चौकी सेमरी तरहर क्षेत्र बेलकर गांव में एक विवाहित महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. सूचना पाकर पहुंची इकौना पुलिस ने जांच कारवाही के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिनगा भेज दिया.
थाना इकौना ग्राम तमाही नरायनजोत निवासी रामनिवास यादव की 30 वर्षीय पुत्री सुशीला देवी की शादी आठ पूर्व ग्राम बेलकर अहिरन पुरवा निवासी मेलाराम यादव के साथ श्रीमती सुशीला देवी के साथ हुई थी.
परिवारिक कलह के कारण मंगलवार देर रात विवाहिता महिला श्रीमती सुशीला देवी ने कमरे के अंदर छत में लगी कुंडी में साड़ी का फंदा डालकर फांसी पर लटक गई जिससे उसकी मौत हो गई. बुधवार सुबह होने पर परिवार के लोगों में जानकारी होने पर कोहराम मच गया.गांव के कुछ लोगों ने डायल 112 पुलिस को सूचना देकर घटना की जानकारी दी गई.
सूचना पाकर थाना प्रभारी परमानंद तिवारी चौकी प्रभारी सेमरी तरहर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर आसपास के लोगों से पूंछतांछ कर जानकारी ली तथा उच्चा धिकारियों को घटना के संबंध में जानकारी कराई गई.
मौके पर फॉरेंसिक टीम बुलाकर जांच कारवाही की गई. इकौना थाना प्रभारी ने चौकी प्रभारी से पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिनगा भेज दिया गया.थाना प्रभारी परमानंद तिवारी ने बताया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाही की जाएगी.











