श्रावस्ती में गर्भवती विवाहिता की रहस्यमयी मौत, मायके पक्ष ने लगाया ससुराल पर हत्या का आरोप

श्रावस्ती : सिरसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बरगदवा गांव की एक विवाहिता की बीते शुक्रवार संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. महिला को अस्पताल से मायके ले जाया जा रहा था, इसी दौरान उसकी हालत बिगड़ गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मायके पक्ष ने ससुरालियों पर प्रताड़ना और हत्या का गंभीर आरोप लगाया है.पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
मृतका की पहचान शकीना के रूप में हुई है, जिसकी शादी इरशाद पुत्र लिल्लाही से हुई थी.मृतका के भाई शमशाद, निवासी बिशुनापुर पुर पड़वलिया, थाना सिरसिया, ने पति समेत अन्य ससुरालियों पर दहेज और पैसों के लालच में बहन की हत्या करने का आरोप लगाया है.
परिजनों के अनुसार, यह शकीना की दूसरी शादी थी। आरोप है कि विवाह के बाद ससुराल पक्ष ने शकीना के पास मौजूद 1 लाख 93 हजार रुपए नकद और लगभग पांच थान जेवरात अपने कब्जे में ले लिए.जब शकीना ने अपने पैसे और जेवर वापस मांगे, तो उसके साथ मारपीट की गई.
भाई शमशाद का कहना है कि ससुरालियों ने शकीना को यह कहते हुए घर से निकालने की कोशिश की कि वे उसे नहीं रखेंगे और पति की दूसरी शादी कर देंगे.इस प्रताड़ना की शिकायत पहले भी पुलिस से की गई थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई.इसके बाद 29 दिसंबर को दोबारा तहरीर दी गई, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया.
आरोप है कि शिकायत के बाद भी ससुराल पक्ष के लिल्लाही, उसकी पत्नी, पति इरशाद, इरशाद का भाई और बहन ने मिलकर शकीना के साथ बेरहमी से मारपीट की.शमशाद के मुताबिक, महिला को पंप और भैंस के खूंटे से पीटा गया, गले पर पैर रखा गया और सीने में गंभीर चोटें पहुंचाई गईं, जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
मायके पक्ष ने बताया कि शकीना दो महीने की गर्भवती थी और उसकी तीन महीने की एक बेटी है, जो फिलहाल मायके में रह रही है.परिजनों का आरोप है कि यह पूरी घटना जायदाद और पैसों के लालच में अंजाम दी गई. इस मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें महिला दर्द से कराहती हुई नजर आ रही है.
पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण स्पष्ट होंगे और उसके आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.











