रायबरेली में लाखों की नगदी व कीमती सामान चोर लेकर हुए फरार, जांच में जुटी पुलिस

रायबरेली: मिल एरिया थाना क्षेत्र में किराना व्यवसाई की दुकान में चोरी के मामले में पुलिस ने एक गांव के तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की.

इस दौरान पुलिस की पिटाई से एक युवक की हालत बिगड़ गई. मामले की खबर पाकर सैकड़ो लोग जमा हो गए और पुलिस के विरोध में प्रदर्शन शुरू कर दिया. ग्रामीणों के विरोध की सूचना क्षेत्राधिकारी नगर तक पहुंच गई.

मौके पर पहुंचे सीओ सिटी ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया और समझा बुझाकर ग्रामीणों को घरों को रवाना किया.

शुक्रवार की रात स्थानीय चौराहे के पास किराने की दुकान करने वाले नीरज गुप्ता की दुकान में चोरों ने लाखों की नगदी व कीमती सामान पार कर दिया था.

सूचना पर पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू की मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पूरे सरदार गांव के तीन युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था.और चौकी पर पूछताछ के दौरान पुलिस की पिटाई से रिंकू की हालत बिगड़ गई. मामले की खबर पाकर रविवार की दोपहर सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. और पुलिस के विरोध में प्रदर्शन शुरू कर दिया.

ग्रामीणों के विरोध की सूचना क्षेत्राधिकारी नगर तक पहुंची. मौके पर पहुंचे सीओ सिटी ने घायल को उपचार के लिए भेजा और ग्रामीणों को समझा बुझाकर वापस लौटाया.

सीओ सिटी अरुण कुमार नौहवार ने बताया कि मामले की जानकारी होने पर मौके पर जाकर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया है. पुलिस पर लगाये गए आरोपो की जांच की जा रही है जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.