School News: निरीक्षण में नदारद मिले प्रिंसिपल, जेडी ने दिए वेतन रोकने के निर्देश

School News ।सिवनी /संयुक्त संचालक लोक शिक्षा संभाग जबलपुर अरुण कुमार इंगले एवं वरिष्ठ व्याख्याता जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मनोज कुमार बिसेन ने शनिवार को लखनादौन स्थित मॉडल स्कूल का आकस्मिक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान विद्यालय के प्राचार्य  रामकृष्ण पटेल समय पर उपस्थित नहीं पाए गए। इस पर संयुक्त संचालक ने उनके विरुद्ध वेतन रोकने की कार्यवाही करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए।

निरीक्षण में विद्यालय की शैक्षणिक एवं भौतिक व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई।

छात्राओं से संवाद करते हुए उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं में सक्रिय भागीदारी हेतु प्रेरित किया गया।

अधिकारियों ने आगामी राष्ट्रीय पठन- पाठन, नामांकन एवं पालक- शिक्षक संघ (पीटीएम) गतिविधियों को प्रभावी ढंग से संचालित करने के निर्देश भी दिए।