पर्यटन हब बन रहा शिवगढ़: महेश विलास पैलेस के चलते बनेगा पर्यटन थाना; सैलानियों को मिलेगी विशेष सुरक्षा

रायबरेली: यूपी के रायबरेली जनपद का शिवगढ़ क्षेत्र पर्यटन का केंद्र बनता जा रहा है. जबसे फिल्मों की शूटिंग महेश विलास पैलेस में होने लगी है, तब से शिवगढ़ का नाम देश में मशहूर हो गया है. अब यहां पर्यटकों के लिए पर्यटन थाना बनाया जाएगा. इसमें ऐसे पुलिस कर्मियों की तैनाती होगी जो हिदी, अंग्रेजी सहित विभिन्न भाषाओं के जानकार होंगे. टूरिस्टों से संवाद स्थापित कर उनकी सुरक्षा का भी ध्यान रख सकेंगे.
पर्यटन के लिहाज शिवगढ़ का नाम सबसे पहले आता है. यहां पूर्व एमएलसी राजा राकेश प्रताप सिंह का महेश विलास पैलेस बना है. इसमें बालीवुड, भोजपुरी फिल्मों के साथ ही वेब सीरीज और धारावाहिकों की शूटिग होती रहती है. बड़ी संख्या में पर्यटक भी यहां घूमने आते हैं. पर्यटकों की सहूलियत के मद्देनजर शिवगढ़ में पर्यटक थाना बनाए जाने की कार्ययोजना शासन को भेजी गई थी. जिसके लिए अब हरी झंडी मिल गई है.
शिवगढ़ कस्बे के पार्वतीखेड़ा मोहल्ले में पर्यटन थाने के लिए दो बीघे भूमि चिह्नित की गई है. पर्यटन थाना बनने से पर्यटकों से जुड़े मामलों को सीधे सुनवाई होगी. उनकी शिकायतों व मामलों पर त्वरित कार्रवाई हो सकेगी.
इन फिल्मों की हो चुकी है शूटिंग
शिवगढ़ कस्बे में महेश विलास पैलेस टूरिस्ट स्थान है. यह महल करीब 1952 में बना था. इस महल में प्रेम चोपड़ा की फिल्म शक, अजय देवगन की रेड, बुलेट राजा, मिट्टी एक नाटक समेत अन्य फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है. आए दिन बालीवुड के कलाकारों का आना-जाना रहता है. इस वजह से सैलानी भी यहां घूमने आते हैं. सैलानियों की बढ़ती संख्या के कारण शिवगढ़ थाने में काफी अरसे से क्षेत्रीय लोग पर्यटन थाना बनाने की मांग कर रहे थे.
एक और सर्किल क्षेत्र का होगा गठन
बछरावां, हरचंदपुर, गुरुबख्शगंज थानों को मिलाकर एक नए सर्किल क्षेत्र के गठन को लेकर प्रक्रिया शुरू हो गई है. पुलिस विभाग ने इसका प्रस्ताव बनाकर उच्चाधिकारियों के पास भेजा है. यदि इसे हरी झंडी मिलती है तो जिले में छह सर्किल क्षेत्र हो जाएंगे. अभी सदर, महराजगंज, डलमऊ, सलोन, लालगंज सर्किल क्षेत्र जिले में गठित हैं. अफसरों का मानना है कि नए सर्किल क्षेत्र के गठन से अपराधियों पर और शिकंजा कस जाएगा. साथ ही लोगों की शिकायतों का निपटारे में आसानी होगी.
क्या बोले एसपी?
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने बताया कि शिवगढ़ के पार्वतीखेड़ा में पर्यटन थाना बनाए जाने का रास्ता साफ हो गया है. निर्माण के लिए बजट का प्रस्ताव तैयार कराया जा रहा है, जिसे जल्द ही मुख्यालय भेजा गया है. बजट जारी होने के बाद पर्यटन थाने का निर्माण शुरू कराया जाएगा. एक नए सर्किल क्षेत्र गठन के लिए प्रस्ताव भेजा गया है.











