एसपी मनीष कुमार का एक्शन, डूंगरपुर के 14 कुख्यात बदमाश जिला बदर

डूंगरपुर: जिले में अपराधों पर लगाम कसने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला पुलिस ने ‘ऑपरेशन स्वच्छता’ के तहत एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. जिला पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार (IPS) के निर्देशन में पुलिस ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सक्रिय 14 आदतन अपराधियों को राजस्थान गुंडा नियंत्रण अधिनियम 1975 के तहत तड़ीपार (निष्कासन) कर दिया है. इन अपराधियों को निर्धारित अवधि के लिए उनके मूल थाना क्षेत्रों से बाहर भेज दिया गया है.
पुलिस अधीक्षक के अनुसार, यह कार्रवाई उन अपराधियों के विरुद्ध की गई है, जो लगातार अवैध शराब की बिक्री, मारपीट, संपत्ति संबंधी अपराध और जुआ-सट्टा जैसी गंभीर आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त थे. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश सांखला के नेतृत्व में तैयार की गई इस कार्ययोजना के तहत, इन गुंडों की गतिविधियों पर प्रभावी नकेल कसने हेतु न्यायालय के माध्यम से निष्कासन के आदेश जारी करवाए गए. पुलिस की इस सख्ती से जिले के बदमाशों में हड़कंप मच गया है.
इन अपराधियों पर हुई कार्रवाई
तड़ीपार किए गए अपराधियों में चौरासी से महेश दामोर, साबला से रामु ननोमा, सरदार सिंह व देवजी मीणा, दोवड़ा से सचिन कटारा, धम्बोला से मुकेश कलाल व पर्वत सिंह गुर्जर, कोतवाली से कन्हैयालाल व राजेन्द्र सिंह, सदर से थावरा मीणा व धुलेश्वर कटारा, सागवाड़ा से कांतिलाल मीणा व शान्तिलाल कलाल, और निठाउवा से नगजी राम मीणा शामिल हैं. इनमें से कई अपराधियों को 15 दिन और कुछ को 7 दिन के लिए संबंधित क्षेत्रों से निष्कासित कर अन्य थाना क्षेत्रों में हाजिरी देने के निर्देश दिए गए हैं. पुलिस ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी आदतन अपराधियों के विरुद्ध इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.











