मस्जिद में मेहमान बनकर घुसा चोर, भरोसे का फायदा उठाकर ₹40 हजार का मोबाइल ले उड़ा

औरंगाबाद: मदनपुर थाना क्षेत्र के जामा मस्जिद में चोरी की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. एक चोर यात्री बनकर मस्जिद में देर रात रूकने का आग्रह किया और मस्जिद केयर टेकर की भावना का फायदा उठाकर मोबाइल चोरी कर भाग गया. घटना की जानकारी जब मस्जिद कमेटी और स्थानीय लोगों को मिली तो उन्होंने चिंता जताई और कहा कि अब धार्मिक स्थलों पर भी लोग सुरक्षित नहीं हैं.
दरअसल, एक व्यक्ति शनिवार की देर रात मस्जिद पहुंचा और गाड़ी छुटने की बातें बता रात भर रुकने का आग्रह किया. इस दौरान केयर टेकर मदनपुर निवासी मो. अरमान अंसारी ने यात्री को न सिर्फ ठहरने का जगह दिया बल्कि ओढ़ने के लिए कंबल भी दिया. लेकिन अहले सुबह वह व्यक्ति कंबल देने मस्जिद के कार्यालय में गया.
जहां सोए हुए मो. अरमान अंसारी का रखा हुआ मोबाइल फोन जिसकी कीमत चालिस हज़ार रूपये बताया जाता है उसे चुरा कर फरार हो गया. हालांकि चोरी का खुलासा तब हुआ जब मस्जिद में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद फुटेज को खंगाला गया। चोर की पहचान रफीगंज थाना के पचार गांव निवासी मो. हैदर के पुत्र मो तौसिफ अंसारी के रूप में की गई है. घटना की शिकायत थाना में दर्ज कराई गई है. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि चोरी का मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.











