चोरी, धोखाधड़ी, धमकी… अब सबका हिसाब! सूरजपुर में बड़ी कार्रवाई

सूरजपुर : अपराधियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए सूरजपुर पुलिस ने वर्षों से फरार चल रहे आरोपियों पर करारा प्रहार किया है.डीआईजी एवं एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर के स्पष्ट निर्देश पर जिलेभर में स्थाई एवं गिरफ्तारी वारंटों की तामीली के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने 7 स्थाई वारंटी और 4 गिरफ्तारी वारंटी सहित कुल 11 फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

इस बड़ी कार्रवाई में चौकी बसदेई पुलिस ने धोखाधड़ी, जान से मारने की धमकी और गाली-गलौज जैसे गंभीर अपराधों में लंबे समय से फरार 4 स्थाई वारंटी — दीपक उर्फ बादशाह बजरंगी सिंह, बाजीलाल, प्रेमसाय एवं सूरज प्रसाद — को दबिश देकर पकड़ा। साथ ही 4 गिरफ्तारी वारंटी — जारूल खान, घरभरन काशी, नंदकुमार कुशवाहा एवं रामकुमार पैंकरा — को भी गिरफ्तार किया गया.

वहीं थाना भटगांव पुलिस ने चोरी एवं जुआ एक्ट के मामलों में फरार 2 स्थाई वारंटियों — हीरामन राजवाड़े (ग्राम अनरोखा) एवं शमीम उर्फ सोनू खान (ग्राम अधिना) — को पकड़कर कानून के कटघरे में खड़ा किया. पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है। इस कार्रवाई से जिले में वर्षों से फरार वारंटियों में खलबली मच गई है.

सूरजपुर पुलिस ने स्पष्ट संकेत दिया है कि अब फरारी कोई विकल्प नहीं, अपराध चाहे कितना भी पुराना क्यों न हो, कानून से बचने वालों पर कार्रवाई तय है.आने वाले दिनों में भी जिलेभर में यह अभियान और तेज किया जाएगा.