उत्तर प्रदेश: बक्सर धाम में देवी के गहनों पर चोरों ने किया हाथ साफ, CCTV सुरक्षा फेल

उन्नाव: उन्नाव, फतेहपुर, रायबरेली और कानपुर समेत कई जिलों की आस्था का प्रमुख केंद्र मां चंद्रिका देवी मंदिर, बक्सर धाम शुक्रवार देर रात चोरी की बड़ी वारदात से दहल उठा. चोरों ने देवी को चढ़ाए गए कीमती सोना-चांदी के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया, वो भी सीसीटीवी कैमरों और सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी में.
घटना सामने आते ही श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश फैल गया. लोगों ने मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए अंदरूनी मिलीभगत की आशंका जताई है.
सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी बीघापुर और थाना बारासगवर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है और आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है.अधिकारियों ने जल्द खुलासे का भरोसा दिलाया है.
फिलहाल बक्सर धाम में सुरक्षा और विश्वास दोनों पर संकट खड़ा है. श्रद्धालुओं ने मांग की है कि मंदिरों की सुरक्षा की पुनः समीक्षा हो और दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ा संदेश दिया जाए.











