कार्तिक आर्यन की फिल्म का सीक्वल नहीं कर रहे वरुण धवन, बोले- बाद में फैसला करूंगा

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इस समय वो फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं. वहीं कुछ वक्त से कहा जा रहा था कि वरुण रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘लुका छुपी’ के सीक्वल में नजर आएंगे. जिसके बारे में अब उन्होंने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है. उन्होंने अपने एक्स प्लेटफॉर्म पर फैंस के साथ एक इंटरैक्टिव सेशन किया. इस दौरान उनसे उनकी आने वाली फिल्मों को लेकर सवाल पूछे गए. एक फैन ने जब उनसे अगली फिल्मों के बारे में जानना चाहा, तो वरुण ने बहुत आसान शब्दों में जवाब दिया.
वरुण ने लिखा, “मैंने अभी कोई नई फिल्म साइन नहीं की है. मैं किसी भी फिल्म के सीक्वल का हिस्सा नहीं हूं. आगे क्या करना है, यह बाद में तय करूंगा.” उनकी इस बात ने उन सभी खबरों को खारिज कर दिया, जिनमें कहा जा रहा था कि वरुण फिल्म ‘लुका छुपी 2’ में नजर आने वाले हैं.
‘लुका छुपी 2’ नहीं कर रहे हैं वरुण धवन
2019 में आई सुपरहिट फिल्म ‘लुका छुपी’ के सीक्वल की चर्चा काफी दिनों से है. इन खबरों में दावा किया गया था कि ‘लुका छुपी 2’ में वरुण धवन और शरवरी वाघ लीड रोल में होंगे. पहली फिल्म में कार्तिक आर्यन और कृति सेनन नजर आए थे और फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था.
खबरों के मुताबिक, ‘लुका छुपी 2’ के प्री-प्रोडक्शन की शुरुआत 2026 में होने वाली थी. ये भी कहा गया था कि फिल्म में 6 से 8 महीने की देरी हो चुकी है, जिसकी बड़ी वजह निर्देशक लक्ष्मण उतेकर का बिजी शेड्यूल बताया गया. हालांकि वरुण धवन के इस रिप्लाई के बाद ये साफ हो गया है कि उन्होंने ऐसी किसी भी फिल्म के लिए अभी तक हामी नहीं भरी है.
जल्द ‘बॉर्डर 2’ में आएंगे नजर
अगर वरुण धवन के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वो सनी देओल के साथ फिल्म ‘बॉर्डर 2’ में नजर आएंगे. जो 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में वरुण मेजर होशियार सिंह दहिया की भूमिका निभाते नजर आएंगे. इस फिल्म में वरुण के साथ दिलजीत दोसांझ, सनी देओल, अहान शेट्टी, सोनम बाजवा और मोना सिंह जैसे कई बड़े कलाकार भी नजर आएंगे. इसके अलावा वरुण धवन इस साल रिलीज होने वाली फिल्म ‘है जवानी तो इश्क होना है’ में भी नजर आएंगे.











