हम कोई दरिंदे नहीं, हमारी बात भी सुनी जाए… सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर छलका कुलदीप सेंगर की बड़ी बेटी ऐश्वर्या का दर्द

उन्नाव रेप केस में पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा दी गई जमानत पर सर्वोच्च न्यायालय ने रोक लगा दी है और सेंगर को अपना पक्ष रखने के लिए चार हफ्ते का समय दिया है। इस फैसले के बाद सेंगर की बड़ी बेटी ऐश्वर्या सेंगर ने अपना दर्द व्यक्त किया।

ऐश्वर्या ने कहा कि वे पिछले आठ सालों से पूरे मामले के सभी सबूत लेकर घूम रही हैं। उन्होंने कहा कि पीड़िता ने खुद बताया कि घटना के समय उनकी उम्र 15 साल थी। ऐश्वर्या ने सवाल उठाते हुए कहा कि अगर पीड़िता यह साबित कर सकती हैं कि उनके पिता ने कभी भी उनकी ओर अनुचित दृष्टि डाली, तो उन्हें सजा दी जाए।

उन्होंने यह भी कहा कि उनके परिवार की ओर से अब तक कई बार मामले में बयानों में बदलाव हुए हैं और घटना का समय भी बदलता रहा है। ऐश्वर्या ने दावा किया कि सीबीआई द्वारा पिता की लोकेशन जांच में वह घटना के समय उनके उन्नाव ऑफिस में पाई गई थी, जबकि पीड़िता के कथन को आधार बनाकर चार्जशीट जारी की गई।

ऐश्वर्या ने अदालत से अपील की कि एक बार मेरिट के आधार पर उनके पक्ष को सुना जाए। उन्होंने कहा, “हम भी सामान्य परिवार हैं। पिछले आठ साल से हम अकेले ही अदालत जाते रहे हैं। हम कोई दरिंदे नहीं हैं।”

इससे पहले दिल्ली हाई कोर्ट ने सेंगर को सशर्त जमानत दी थी, जिसमें उन्हें पीड़िता के पांच किलोमीटर के दायरे में नहीं जाने और अपना पासपोर्ट जमा करने जैसे निर्देश दिए गए थे। सीबीआई ने इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर की थी, जिस पर अब सर्वोच्च न्यायालय ने सुनवाई करते हुए रोक लगा दी है और चार हफ्ते बाद मामले की अगली सुनवाई का आदेश दिया है।