पहाड़ फतह, नशे को मात! मैहर की बेटी अंजना सिंह को DGP ने किया सम्मानित

मैहर : जिले की अंतर्राष्ट्रीय पर्वतारोही अंजना सिंह को उनके साहसिक पर्वतारोहण अभियानों के साथ-साथ सामाजिक जागरूकता के लिए किए जा रहे उल्लेखनीय प्रयासों के लिए भोपाल में सम्मानित किया गया.पुलिस मुख्यालय स्थित कार्यालय पुलिस महानिदेशक में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) कैलाश मकवाणा ने उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया.
अंजना सिंह ने अपने अंतर्राष्ट्रीय पर्वतारोहण अभियानों के दौरान पर्वत शिखरों से “नशे से दूरी है जरूरी” जैसे सामाजिक संदेश प्रसारित कर युवाओं को नशामुक्त जीवन और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया.उन्होंने पर्वतारोहण के दौरान इन संदेशों को तख्तियों और बैनरों के माध्यम से प्रदर्शित कर उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं, जिससे यह अभियान व्यापक स्तर पर युवाओं तक पहुंच सका.
डीजीपी ने की साहस और सामाजिक सोच की सराहना
सम्मान समारोह के दौरान डीजीपी कैलाश मकवाणा ने अंजना सिंह के साहस, अनुशासन और सामाजिक सरोकारों की मुक्तकंठ से प्रशंसा की.उन्होंने कहा कि इस प्रकार के प्रयास युवाओं को नशे से दूर रखने और सकारात्मक दिशा देने में अहम भूमिका निभाते हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि अंजना जैसे प्रेरणादायी व्यक्तित्व समाज में जागरूकता फैलाने का कार्य निरंतर करते रहेंगे.
कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों ने भी अंजना सिंह के प्रयासों को अनुकरणीय बताया.एल्ब्रस और किलिमंजारो पर फहराया तिरंगा उल्लेखनीय है कि मैहर जिले के बेदुराकला गांव की निवासी अंजना सिंह ने
27 जुलाई 2025 को यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एल्ब्रस (5642 मीटर / 18,510 फीट) पर सफल आरोहण कर भारत का तिरंगा फहराया.
इससे पूर्व 26 जनवरी 2025, गणतंत्र दिवस के अवसर पर, उन्होंने अफ्रीका की सर्वोच्च चोटी माउंट किलिमंजारो (5895 मीटर / 19,341 फीट) पर तिरंगा फहराकर देश और प्रदेश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया था.
अंजना सिंह की इस उपलब्धि से न केवल मैहर बल्कि पूरे मध्यप्रदेश में गर्व और उत्साह का माहौल है। उनके साहसिक कार्य और सामाजिक संदेश युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन रहे हैं.











