PHC उद्घाटन को लेकर हंगामा! कांग्रेस विधायक रीटा चौधरी को पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रोका, बोलीं- ‘मेरे साथ अपराधी जैसा व्यवहार हुआ’

झुंझुनूं में रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) भवन के उद्घाटन को लेकर हंगामा हो गया। मंडावा से कांग्रेस विधायक रीटा चौधरी चुड़ैला गांव में PHC का उद्घाटन करने पहुंची थीं। जैसे ही वे मंच की ओर बढ़ीं, पुलिस और अफसरों ने बैरिकेडिंग कर उन्हें और उनके समर्थकों को रोक दिया। विधायक और SDM में बहस हो गई। इस दौरान पुलिस ने महिला सरपंच से धक्का-मुक्की भी की। विधायक ने ASP हेमंत सिंह से कहा- कल तक ऐसा क्या हो गया कि आपको इतनी बड़ी पुलिस फोर्स लगानी पड़ी? यह सरकारी बिल्डिंग है, कोई अपराध स्थल नहीं। आपने छावनी बना दी है।

राजस्थान के झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ क्षेत्र में रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) के उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर भारी हंगामा हो गया।

मंडावा से कांग्रेस विधायक रीटा चौधरी जब चुड़ैला गांव में पीएचसी का उद्घाटन करने पहुंचीं, तो पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें और उनके समर्थकों को रोक दिया। इस दौरान विधायक और एसडीएम के बीच तीखी बहस हुई, और आरोप है कि पुलिस ने महिला सरपंच से भी धक्का-मुक्की की।

विधायक रीटा चौधरी ने मौके पर मौजूद एएसपी हेमंत सिंह से नाराजगी जताते हुए कहा, “यह सरकारी बिल्डिंग है, कोई अपराध स्थल नहीं। आपने इसे छावनी बना दी है।” उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने टेंट और कुर्सियां हटवा दीं, उन्हें भवन के अंदर जाने से रोका गया और धक्का-मुक्की कर बाहर निकाला गया।

विधायक ने कहा, “मेरा प्रोटोकॉल चीफ सेक्रेटरी से ऊपर होता है, लेकिन मेरे साथ ऐसा व्यवहार किया गया, जैसे मैं कोई अपराधी हूं।”

वहीं, मलसीसर एसडीएम सुमन देवी ने विधायक को रोकने के पीछे विभागीय निर्देशों का हवाला दिया। एसडीएम ने कहा कि चिकित्सा विभाग से स्पष्ट निर्देश हैं कि जब तक भवन का पूरा हैंडओवर नहीं हो जाता, तब तक लोकार्पण नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि वे केवल सरकारी प्रक्रिया का पालन कर रहे हैं।

इस पर विधायक ने एसडीएम से तीखे सवाल करते हुए पूछा, “आपको आम आदमी के टैक्स से सैलरी मिलती है। आप क्या समझती हैं अपने आपको? किस आदेश के तहत मुझे रोका जा रहा है?”

विधायक रीटा चौधरी ने आरोप लगाया कि प्रशासन हारे हुए उम्मीदवारों (नेताओं) के दबाव में काम कर रहा है और यह कार्यक्रम राजनीतिक कारणों से रोका गया है, जबकि पीएचसी कांग्रेस सरकार के समय स्वीकृत हुई थी। चुड़ैला सरपंच बिमला तिलोटिया ने भी दावा किया कि पीएचसी भवन तीन महीने पहले ही विभाग को सौंपा जा चुका था और अब राजनीतिक कारणों से उद्घाटन रोका जा रहा है।

सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने स्पष्ट किया कि भवन का सिविल हिस्सा तो पूरा हो गया है, लेकिन इलेक्ट्रिकल इंस्टॉलेशन और उपकरणों की फाइनल जांच अभी बाकी है, इसलिए स्वास्थ्य सेवाएं शुरू नहीं की जा सकतीं।

उद्घाटन रुकने के बाद विधायक और ग्रामीणों ने करीब डेढ़ किलोमीटर लंबी रैली निकालकर ‘प्रशासन मुर्दाबाद’ और ‘भाजपा सरकार हाय-हाय’ के नारे लगाए। अंत में, प्रशासनिक अनुमति न मिलने पर विधायक ने ग्राम पंचायत भवन में एक टेबल पर उद्घाटन पट्टिका रखकर प्रतीकात्मक रूप से उद्घाटन किया। मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एएसपी, सीओ समेत तीन थानों का पुलिस जाब्ता तैनात था।